Advertisement

मोबाइल

भारत में 40,000 रुपये के अंदर खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • 1/8

भारतीय बाजार में एफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कंपनियां आजकल 40 हजार रुपये के रेंज में भी बढ़िया स्मार्टफोन्स उपलब्ध करा रही हैं. इस रेंज में भी अब फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन्स आने लगे हैं. इनमें अच्छा प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलने लगे हैं. ऐसे में आप अगर बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते है और एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन चाहते हैं तो हम आपको यहां कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

  • 2/8

Mi 11X Pro

इस फोन को भारत में पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 39,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 108MP प्राइमरी कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा, एंड्रॉयड 11 और 33W फास्टा चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

  • 3/8

iQoo 7 Legend

इस फोन को भी भारत में पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 39,990 रुपये रखी गई है. इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और एंड्रॉयड 11 जैसे फीचर्स मिलते हैं.

 

Advertisement
  • 4/8

Vivo X60

इस स्मार्टफोन को भारत में मार्च के अंत में लॉन्च किया गया था. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 37,990 रुपये रखी गई है. ये फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच AMOLED डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा और एंड्रॉयड 11 जैसे फीचर्स मिलते हैं.

  • 5/8

Google Pixel 4a

गूगल के इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. ऐमेजॉन पर फिलहाल ये 36,050 रुपये में लिस्टेड है. इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.81-इंच OLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 12.2MP रियर कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है.

 

  • 6/8

OnePlus 9R

इस स्मार्टफोन को भारत में मार्च के अंत में लॉन्च किया गया था. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 11, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है. 

Advertisement
  • 7/8

Samsung Galaxy A72

इस स्मार्टफोन को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 11, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7" FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है.

 

  • 8/8

Apple iPhone XR

इस iPhone को साल 2018 में लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट पर इसकी मौजूदा शुरुआती कीमत 36,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर अभी बिग सेविंग डेज सेल जारी है. सेल खत्म होने के बाद कीमत में बदलाव संभव है. ये फोन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच 1792 x 828p LCD डिस्प्ले, A12 Bionic प्रोसेसर, 12MP रियर कैमरा, 7MP फ्रंट कैमरा और iOS 13 के सथ आता है.

Advertisement
Advertisement