Advertisement

मोबाइल

सलमान खान के पास दिखा नया स्मार्टफोन, क्या ये 108MP वाला Realme 8 Pro है?

साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • 1/6

ऐसा लग रहा है कि Realme 8 सीरीज को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने गुरुवार को एक टीजर इमेज जारी कर बताया कि जल्द ही 108MP कैमरे वाला फोन लॉन्च किया जाएगा. इमेज में स्क्वायर शेप वाले कैमरा मॉड्यूल भी नजर आ रहा है. कैप्शन में लिखा 'इनफिनाइट लीप विद 8'. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रियलमी 8 सीरीज की ही बात की जा रही होगी. इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक अननोन रियलमी स्मार्टफोन को पकड़े हुए स्पॉट किया गया है.

  • 2/6

रियलमी ने भारत में हाल ही में अपनी Realme X7 सीरीज और Narzo 30 सीरीज को लॉन्च किया है. लेकिन अब लग रहा है कि कंपनी भारत में जल्द ही Realme 8 सीरीज को लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत Realme 8 Pro और स्टैंडर्ड Realme 8 को लॉन्च किया जा सकता है.

  • 3/6

91मोबाइल्स के हवाले से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान रियलमी की 'डेयर टू लीप' ब्रांडिंग वाला एक फोन हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस फोन के रियर में ग्लॉसी ब्लू फिनिशिंग के साथ स्क्वायर शेप वाले कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है. माधव सेठ ने भी 108MP कैमरा वाले टीजर में ऐसा ही मॉडल्यूल शोकेस किया है.

Advertisement
  • 4/6

साथ ही आपको बता दें सलमान खान कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं और Realme 6 और 7 सीरीज का भी प्रमोशन वो कर चुके हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि ये Realme 8 सीरीज का ही कोई फोन हो. ये Pro या स्टैंडर्ड कोई भी वर्जन हो सकता है.

  • 5/6

साथ ही आपको बता दें रियलमी आने वाले 2 मार्च को एक कैमरा सेंट्रिक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इसकी जानकारी कंपनी ने ई-मेल के जरिए दी है. साथ ही कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. कंपनी ने इसे कैमरा इनोवेशन इवेंट कहा है और बताया है कि इसमें 108MP कैमरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

  • 6/6

ऐसा ही इवेंट कंपनी ने साल 2019 में भी आयोजित किया था. जब कंपनी ने 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप पेश किया था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि अपकमिंग Realme 8 सीरीज के कौन से वेरिएंट में 108MP कैमरा दिया जाएगा. ज्यादा संभावना ये है कि इसे Pro वेरिएंट में ही केवल दिया जाएगा.

 

Photo Credit- 91Mobiles

Advertisement
Advertisement
Advertisement