BSNL ने अपने दो लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है. इन दोनों प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को बदला गया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को 21 दिन बढ़ा दिया है. यानी अगर आप इस प्लान को खरीदेंगे तो आपको 386 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. आपको बता दें कि ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है और ये 10 जनवरी से लाइव रहेगा. ये 31 जनवरी के बाद एक्सपायर होगा.
बेनिफिट्स की बात करें तो 1,999 रुपये प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS मिलता है. साथ ही इस पैक में BSNL ट्यून्स का ऐक्सेस भी दिया जाता है. साथ ही इस प्लान को खरीदने वाले ग्राहकों को दो महीने के लिए लोकधुन कंटेंट और 365 दिन के लिए Eros Now सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
BSNL ने अपने 2,399 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है. फिलहाल इस प्लान में 600 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. लेकिन जैसे ही बदला गया प्लान एक्टिव होगा, इसमें केवल 365 दिन की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी.
कंपनी 72वें रिपब्लिक डे के मौके पर एडिशनल 72 दिन की वैलिडिटी ग्राहकों को देगी. यानी 2,399 रुपये वाला प्लान टोटल 437 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध होगा. ये एडिशनल 72 दिन की वैलिडिटी प्रमोशनल ऑफर के तौर पर दी जा रही है. ये ऑफर 31 जनवरी 2021 तक वैलिड रहेगा. ये ऑफर 10 जनवरी से सभी को दिखाई देने लगेगा.
फरवरी से 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी. बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर बिना FUP अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी. यानी रोज 250 मिनट वाली लिमिट नहीं रहेगी. इस प्लान को खरीदने वाले ग्राहक मुंबई और दिल्ली सर्किल में MTNL नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग कर पाएंगे. ये जानकारी टेलीकॉमटॉक के हवाले से मिली है.
इस प्लान में 3GB डेली डेटा भी मिलेगा और जैसे ही डेटा खत्म होगा, स्पीड घटकर 80Kbps तक हो जाएगी. साथ ही यहां रोज 100SMS का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा. इस प्लान में 1 साल के लिए Eros Now ऐप और अनलिमिटेड हेलो ट्यून्स भी ग्राहकों को मिलेंगे.