Advertisement

मोबाइल

ये हैं 108MP कैमरे के साथ आने वाले अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • 1/6

स्मार्टफोन का यूज वैसे तो कई कामों में होता है लेकिन इसे फोटोग्राफी के लिए भी काफी यूज किया जाता है. इस वजह से यूजर्स नया फोन लेते वक्त इसके कैमरे पर भी ध्यान देते हैं. अच्छा कैमरा कई फैक्टर्स पर डिपेंड करता है. इसमें एक फैक्टर मेगापिक्सल भी है. इससे फोटो की डिटेलिंग बढ़ जाती है. ऐसे में हम यहां आपको बजट रेंज वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं. 

  • 2/6

Realme 8 Pro


Realme 8 Pro 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये हैं. बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलती है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

  • 3/6

इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. ये स्मार्टफोन Android बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है. इसके दूसरे वेरिएंट के लिए आपको 19,999 रुपये देने होंगे.

Advertisement
  • 4/6

Moto G60


Moto G60 भी 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. ये स्मार्टफोन एक ही वेरिएंट में आता है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इस वेरिएंट के लिए कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. 

  • 5/6

इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसमें Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. 

  • 6/6

Redmi Note 10 Pro Max


Redmi Note 10 Pro Max के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इसमें Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,020mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement