Advertisement

मोबाइल

108 MP कैमरे वाले Mi 10i और Redmi Note 10 Pro Max में क्या अंतर है?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • 1/8

Xiaomi ने Mi 10i को अफोर्डेबल 5G के तौर पर लॉन्च किया था. इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Redmi Note 10 Pro Max को भी कंपनी ने लगभग Mi 10i के फीचर्स के साथ उतारा है. दोनों स्मार्टफोन्स में 108-मेगापिक्सल के कैमरे और 120Hz रिफ्रेश रेट हमें देखने को मिलते हैं. दोनों की कीमत में भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में समझते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या है खास. 

  • 2/8

डिजाइन और डिस्प्ले


Redmi Note 10 Pro Max में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जबकि Mi 10i में 6.67-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. दोनों स्मार्टफोन्स में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
 

  • 3/8

दोनों ही स्मार्टफोन्स पंच होल डिस्प्ले के साथ आते हैं. Note 10 Pro Max में 1200 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है लेकिन Mi 10i में 450 nits तक की ही ब्राइटनेस दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं. 

Advertisement
  • 4/8

प्रोसेसर और रैम


Note 10 Pro Max में ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर Adreno 618 GPU के साथ दिया गया है. वहीं, Mi 10i में ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर Adreno 619 GPU के साथ देखने को मिलता है. दोनों स्मार्टफोन्स में 128GB की मेमोरी दी गई है. दो स्मार्टफोन्स 8GB और 6GB के रैम वेरिएंट में आते हैं. 
 

  • 5/8

कैमरा 


Redmi Note 10 Pro Max और Mi 10i दोनों ही स्मार्टफोन्स के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिए गए हैं. दोनों का प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा दोनों में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर्स दिए गए हैं.
 

  • 6/8

मैक्रो सेंसर में Redmi Note 10 Pro Max बाजी मार लेता है. Redmi Note 10 Pro Max में 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. जबकि Mi 10i 2-मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर के साथ आता है. सेल्फी के लिए दोनों के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. 

Advertisement
  • 7/8

बैटरी और चार्जर


Mi 10i में 4820mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोन को पूरा चार्ज में होने में लगभग 1 घंटे का टाइम लगता है. Redmi Note 10 Pro Max में थोड़ी बड़ी 5020mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोन को पूरा चार्ज में होने में लगभग सवा एक घंटे का टाइम लगता है.
 

  • 8/8

कीमत और फाइनल वर्डिक्ट


Redmi Note 10 Pro Max की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें ओवर ऑल लगभग सभी फीचर्स दिए गए है. जबकि Mi 10i की शुरूआती कीमत 20,999 रुपये है. ये 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. भारत में अभी 5G शुरू होने में अभी एक दो साल का समय लग सकता है. अगर आप एक 5G फोन लेना चाहते है तो आप Mi 10i की ओर देख सकते हैं वर्ना कम कीमत पर ज्यादा फीचर्स के लिए Redmi Note 10 Pro Max ले सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement