Samsung Galaxy F41 को फ्लिपकार्ट पर अभी ऑफर में सेल किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy F41 की कम कीमत को लेकर एक माइक्रो-साइट भी बनाई गई है. इसमें Samsung Galaxy F41 को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है. Samsung Galaxy F41 को कंपनी ने 16,999 रुपये में लॉन्च किया था. इस पर अभी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy F41 को फ्लिपकार्ट से स्मार्ट अपग्रेड प्लान में भी लिया जा सकता है. स्मार्ट अपग्रेड प्लान में Samsung Galaxy F41 को 4,500 रुपये कम देकर भी लिया जा सकता है. बाकी बचे रुपये आपको एक साल बाद देने होंगे.
Galaxy F41 को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है. इसे लेने के लिए आप अपने किसी पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं.
Samsung Galaxy F41 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy F41 में 6.4-इंच की Full HD+ sAMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें कंपनी ने Infinity U पैनल का यूज किया है. ये स्मार्टफोन Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. दूसरे 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy F41 की ख़ासियत इसमें दी गई बैटरी भी है. क्योंकि इसके साथ आपको 6,000mAh की बैटरी मिलती है. इसके साथ 15W का चार्जर मिलता है. फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है. इसके रियर में फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है.