Google ने सोमवार को कहा कि कंपनी भारत में अगले पांच से सात सालों में 10 बिलियन डॉलर (करीब 75,000 करोड़ रुपये) का निवेश करने की तैयारी कर रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड को पेश किया. इसके जरिए कंपनी देश में निवेश करेगी.
सुंदर पिचाई ने कंपनी की सालाना गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कहा कि हम यह निवेश इक्विटी इन्वेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल, इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम इन्वेस्टमेंट को मिलाकर करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ये दर्शाता है कि हमें भारत के भविष्य और इसकी डिजिटल इकॉनमी पर काफी भरोसा है.
इन्वेस्टमेंट का फोकस इन एरियाज पर खास तौर पर रहेगा:
- लोगों को उनकी अपनी भाषा में सस्ते में इंफॉर्मेशन का ऐक्सेस देना.
- ऐसे नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज डेवलप करना जो भारत की यूनिक जरूरतों के लिए गहराई से जुड़ी हो.
- डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए व्यापारियों को बढ़ावा देना.
- हेल्थ, एजुकेशन और एग्रीकल्चर जैसे सामाजिक कामों के लिए के लिए टेक्नोलॉजी और AI का इस्तेमाल करना.
इस डेवलपमेंट से पहले दिन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्फाबेट सीईओ सुंदर पिचाई के बीच वर्चुअल मीटिंग भी हुई थी. गूगल के मुताबिक इस इन्वेस्टमेंट से PM के डिजिटल इंडिया बनाने के सपने को भी मदद मिलेगी.