Advertisement

मोबाइल

Huawei Mate 40 Pro+, Mate 40 Pro, Mate 40 हुए लॉन्च, जानें खूबियां

aajtak.in
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • 1/9

Huawei ने आखिरकार अपनी नई Mate 40 सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइसेज को लॉन्च कर दिया है. इस लाइनअप में Mate 40, Mate 40 Pro और Mate 40 Pro+ को उतारा गया है.

  • 2/9

इनकी कीमतें क्रमश: Euro 899 (लगभग 78,309 रुपये), Euro 1,199 (लगभग 1,04,405 रुपये), Euro 1,399 (लगभग 1,21,820 रुपये) रखी गई है. साथ ही में कंपनी ने Porsche डिजाइन वाले Huawei Mate 40 RS को भी पेश किया है. इसकी कीमत Euro 2,295 (लगभग 1,99,912 रुपये) रखी गई है.

  • 3/9

Huawei Mate 40 Pro 13 नवंबर से UK में उपलब्ध होगा. फिलहाल इवेंट के दौरान कंपनी ने Mate 40 और Mate 40 Pro+ की अवेलिबिलिटी डिटेल्स नहीं बताई है.

Advertisement
  • 4/9

कंपनी के पास अभी भी गूगल सर्विसेज का ऐक्सेस नहीं है और कंपनी डिवाइसेज में खुद की HMS सर्विस का इस्तेमाल कर रही है. यानी वैसे तो ये डिवाइसेज एंड्रॉयड के एक वर्जन पर ही चलेंगी, लेकिन ये गूगल प्ले स्टोर या यूट्यूब जैसे किसी गूगल ऐप के साथ नहीं आएगा.

  • 5/9

Huawei Mate 40 के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें फुल HD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 5G सपोर्ट के साथ कंपनी का खुद का Kirin 9000E प्रोसेसर दिया गया है. ये 8GB/128GB वेरिएंट में आएगा. इसकी बैटरी  4,200mAh की है और यहां 40W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है.

  • 6/9

इस डिवाइस के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा इसमें 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है.

Advertisement
  • 7/9

Huawei Mate 40 Pro, Mate 40 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स

Mate 40 Pro, Mate 40 Pro+ दोनों में ही 90Hz रिफ्रेश रेट और 2772×1344 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.76-इंच 2K कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है. इनमें 5G सपोर्ट के साथ कंपनी का खुद का 5nm Kirin 9000 प्रोसेसर दिया गया है.

  • 8/9

Mate 40 Pro 8GB/256GB वेरिएंट में और Mate 40 Pro+ 12GB/256GB वेरिएंट में आएगा. दोनों ही डिवाइसेज की बैटरी 4,400mAh की है और यहां 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग और 66W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

  • 9/9

Mate 40 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा इसमें 20MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5X ऑप्टिकल जूम के साथ एक 12MP टेलीफोटो लेंस और एक 3D डेप्थ सेंसर दिया गया है.

Mate 40 Pro+ के रियर में भी क्वॉड कैमरा सेटअप ही दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा इसमें 12MP टेलीफोटो लेंस, 8MP पेरिस्कोप लेंस और 20MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है. दोनों ही डिवाइसेज के फ्रंट में 3D सेंसर के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement