Huawei Mate X2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसे 2019 में फरवरी में लॉन्च हुए Huawei Mate X के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. Mate X2 के फोल्ड होने का तरीका पिछले मॉडल की तुलना में अलग है. अब ये गैलेक्सी फोल्ड की तरह अंदर की तरफ फोल्ड होता है.
Huawei Mate X2 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 17,999 (लगभग 2.01 लाख रुपये) और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 18,999 (लगभग 2.12 लाख रुपये) रखी गई है.
इसे ब्राइट ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू, आइस क्रिस्टल पावजर और वाइट ग्लेज कलर ऑप्शन में उतारा गया है. फिलहाल कंपनी ने Mate X2 की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी है.
Huawei Mate X2 के स्पेसिफिकेशन्स
डु्अल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड EMUI 11.0 पर चलता है और इसमें बाहर की तरफ 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.45-इंच (1,160x2,700 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, अनफोल्ड पर इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8-इंच (2,200x2,480 पिक्सल) OLED डिस्प्ले मिलता है.
इस फोन में 8GB तक रैम, 512GB तक स्टोरेज और Mali-G78 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Kirin 9000 प्रोसेसर मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इस फोन की बैटरी 4,500Ah की है और यहां 55W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 12MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP सुपर जूम कैमरा (10x ऑप्टिकल जूम) है. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.