iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini के लिए प्री-बुकिंग भारत में आज से शुरू होने जा रही है. Apple ने बीते दिनों iPhone 12 मॉडल्स के अपग्रेड के तौर पर इन्हें लॉन्च किया है. इन नए मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत भारत में आज शाम से शुरू होने वाली है.
Apple द्वारा नए iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत आज यानी 17 सितंबर को शाम 5:30 बजे से की जाएगी. ग्राहक नए iPhone मॉडल्स की प्री-बुकिंग ऐपल ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और देशभर के रिटेल स्टोर्स के जरिए कर पाएंगे.
ऐपल डिस्ट्रीब्यूटर Ingram Micro iPhone 13 और iPhone 13 Pro मॉडल्स को देशभर के 3,200 रिटेल लोकेशन पर उपलब्ध कराएगा. वहीं, Redington नए मॉडल्स को 3,500 लोकेशन पर उपलब्ध कराएगा. ग्राहक नए मॉडल्स को Amazon और Flipkart के जरिए भी प्री-बुक कर सकेंगे. नए मॉडल्स शुक्रवार 24 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
कीमतों की बात करें तो Apple iPhone 13 Mini की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 69,900 रुपये, 256GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये रखी गई है. इसी तरह iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है.
वहीं, iPhone 13 Pro की बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है. साथ ही इसके टॉप 1TB वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये तय की गई है.
अंत में iPhone Pro 13 Pro Max की बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है.
iPhone 13 और iPhone 13 mini को ग्राहक ब्लू, पिंक, मिडनाइट, प्रोडक्ट रेड और स्टाइरलाइट कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. वहीं, 13 Pro मॉडल्स गोल्ड, ग्रेफाइट, सिएरा ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.
iPhone 13 और iPhone 13 mini को ऐपल ऑथोराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पर ग्राहकों को HDFC कार्ड्स के जरिए 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी देंगे.