iQoo 7 को लॉन्च कर दिया गया है. ये ब्रांड का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसे तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है और इनमें से एक को BMW M Motorsport की साझेदारी में तैयार किया गया है.
iQoo 7 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,798 (लगभग 43,100 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,198 (लगभग 47,600 रुपये) रखी गई है. इस स्मार्टफोन को ब्लैक, लैटेंट ब्लू और लेजेंड्री एडिशन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. इसकी बिक्री चीन में 15 जनवरी से शुरू होगी. फिलहाल इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
iQoo 7 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OriginOS पर चलता है. इसमें 6.62-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है.
इस स्मार्टफोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही इसमें 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 13MP पोर्ट्रेट सेंसर भी मौजूद है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.
iQoo 7 में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.
इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. iQoo 7 में 2,000mAh की दो बैटरी दी गई है. यानी इसकी कंबाइन्ड कैपेसिटी 4,000mAh की है.