Lenovo ने अपने नेक्स्ट जनरेशन गेमिंग स्मार्टफोन Legion Phone Duel 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का पहला फोन है, जिसमें 18GB रैम दिया गया है. साथ ही इसमें डुअल चार्जिंग पोर्ट्स, डुअल कूलिंग फैन्स और साइड माउंटेड पॉप-सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Legion Phone Duel 2 को डुअल कूलिंग सिस्टम के साथ उतारा गया है. इसमें लिक्विड कूलिंड, डुअल फैन्स और प्योर कॉपर के बने हुए इंडिपेंडेंट एयर डक्ट्स दिए गए हैं. कंपनी ने अपने इस गेमिंग स्मार्टफोन में प्लेयर्स की अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडिपेंडेंट डिस्प्ले चिप भी लगाया है.
Lenovo Legion Phone Duel 2 comes को 3,699 yuan (लगभग 42,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ग्राहक इसे डॉन औप ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही एशिया पैसिफिक और यूरोपियन मार्केट्स में भी लॉन्च करेगी.
Lenovo Legion Phone Duel 2 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1080x2340 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.92-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Adreno 660 GPU के साथ ऑक्टा-को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है.
इस फोन में 8GB/12GB/16GB और 18GB वाले चार रैम ऑप्शन और 128GB/256GB और 512GB के तीन स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं. ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड ZUI 12.5 पर चलता है.
Legion Phone Duel 2 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां साइड माउंटेड 44MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Legion Phone Duel 2 में डुअल स्पीकर्स और 4 माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं. साथ ही ये मल्टीकलर LED और डुअल अल्ट्रासोनिक गेमिंग सेंसर भी दिया गया है. इसकी बैटरी 5,500mAh की है और यहां 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.