Advertisement

मोबाइल

48MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी के साथ LG के तीन नए फोन्स भारत में लॉन्च

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST
  • 1/6

LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इनमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh और होल-पंच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है. इनमें एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है.

  • 2/6

LG W41 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 13,490 रुपये, LG W41+ के  4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये और LG W41 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये रखी गई है. ये फोन्स लेजर ब्लू और मैजिक ब्लू कलर ऑप्शन्स में आएंगे. इनकी बिक्री सभी प्रमुख स्टोर्स के जरिए की जाएगी.

  • 3/6

LG W41, LG W41+, LG W41 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले ये फोन्स एंड्रॉयड 10 बेस्ड Q OS पर चलते हैं. इनमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) HID फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है. इनमें ऑक्टा-कोर  MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर चलते हैं.

 

Advertisement
  • 4/6

फोटोज और वीडियोज के लिए LG W41 सीरीज के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा मौजूद है.

  • 5/6

साथ ही इन स्मार्टफोन्स में सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है.  

  • 6/6

कनेक्टिविटी के लिए LG W41 सीरीज में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. इनकी बैटरी 5,000mAh की है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement