Advertisement

मोबाइल

होना चाहते हैं अपग्रेड? भारत में खरीदने के लिए ये है 5 सस्ते 5G फोन्स की लिस्ट

साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • 1/6

भारत में Airtel और Jio जल्द ही 5G नेटवर्क्स ला सकते हैं. हालांकि, भारत में 5G नेटवर्क्स आने से पहले ही 5G स्मार्टफोन्स की लाइन लग गई है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और अगर इसे लंबे समय तक चलाना चाहते हैं. तो एक 5G फोन लेना एक बेहतर विकल्प होगा. वरना आपको बाद में 5G नेटवर्क एक्सेस करने के लिए नया फोन खरीदना होगा. ऐसे में हम आपको यहां भारत में मिलने वाले कुछ सस्ते 5G फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

  • 2/6

1. Narzo 30 Pro 5G

ये भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. इसे हाल ही में देश में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. इसमें 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर और 48MP प्राइमरी कैमरा मिलता है.

  • 3/6

2. Realme X7 5G

इसे भारत में फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. ये फोन सुपर AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरे और 50W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.

Advertisement
  • 4/6

3. Mi 10i

इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. देश में इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. ये फोन 120Hz डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरे और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

 

  • 5/6

4. Moto G 5G

इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. ये फोन 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

 

  • 6/6

5. Oppo F19 Pro+ 5G

इस स्मार्टफोन को भारत में इसी महीने लॉन्च किया गया है. देश में इसकी शुरुआती कीमत 25,990 रुपये रखी गई है. इस फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले,  इस फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा और 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement