Advertisement

मोबाइल

बड़ी बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप के साथ Flipkart का स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 6,299 रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • 1/6

MarQ M3 Smart को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फ्लिपकार्ट के सब-ब्रांड MarQ की ओर से पहला स्मार्टफोन है. M3 Smart एक बजट स्मार्टफोन है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ये फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान की जाएगी.

  • 2/6

MarQ M3 Smart स्मार्टफोन की कीमत भारत में सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, इसकी बिक्री सीमित समय के लिए 6,299 रुपये में की जाएगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 7 अक्टूबर से खरीद पाएंगे. ये फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल का हिस्सा होगा. इस फोन को ब्लैक और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

  • 3/6

MarQ M3 Smart के स्पेसिफिकेशन्स

ये फोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.088-इंच HD+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement
  • 4/6

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 13MP का है और यहां एक Bokeh लेंस भी दिया गया है.

  • 5/6

सेल्फी के लिए MarQ M3 Smart के फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है. कंपनी का दावा है कि इससे 9 घंटे तक मूवी देखा जा सकती है. इसमें फेस अनलॉक का भी सपोर्ट दिया गया है. लेकिन, फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है.

  • 6/6

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 3.5mm audio jack, Micro USB पोर्ट, डुअल-सिम स्लॉट, Wi-Fi b/g/n, ब्लूटूथथ v4.2, GPS और  4G सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement