Xiaomi ने मंगलवार को Mi 10i स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया. ये 108MP कैमरा वाला शाओमी का एक सस्ता स्मार्टफोन है. साथ ही इसमें अच्छे हार्डवेयर भी दिए गए हैं. इसकी प्राइस रेंज में इस स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus Nord से रहेगा. आइए जानते हैं इन दोनों में क्या है अंतर.
कीमत:
Mi 10i की कीमत भारत में 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. दूसरी तरफ OnePlus Nord की बात करें तो इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है.
स्पेसिफिकेशन्स
Mi 10i में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, OnePLus Nord 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 pixels) Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. दोनों में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मौजूद है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Mi 10i एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. तो वहीं, Nord एंड्रॉयड 10 बेस्ड OxygenOS 10.5 पर चलता है. Nord में 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 765G 5G प्रोसेसर और शाओमी की डिवाइस में 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है.
Mi 10i में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप (108MP + 8MP + 2MP + 2MP) दिया गया है. वहीं, Nord के रियर में भी क्वॉड कैमरा सेटअप (48MP + 8MP + 5MP + 2MP) मौजूद है. इसी तरह शाओमी की डिवाइस में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है, तो वहीं वनप्लस नॉर्ड में 32MP सेल्फी कैमरा मौजूद है.
बैटरी की बात करें तो Mi 10i में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी और Nord में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,115mAh की बैटरी मिलती है. इसी तरह शाओमी की डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है और वनप्लस की डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आती है.