Advertisement

मोबाइल

Mi 11 Lite भारत में 22 जून को होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ हो सकता है खास

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST
  • 1/6

Mi 11 Lite को 22 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की ओर से दे दी गई है. हालांकि, कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि फोन के 4G या 5G या दोनों वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि केवल 4G वेरिएंट को ही देश में लॉन्च किया जा सकता है. इस बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है. Mi 11 Lite की ग्लोबल लॉन्चिंग इस साल मार्च के अंत में 5G वेरिएंट के साथ की गई थी.  

  • 2/6

Xiaomi ने बुधवार को मी इंडिया अकाउंट के जरिए ट्वीट कर जानकारी दी कि Mi 11 Lite को भारत में 22 जून को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की लॉन्चिंग 22 जून को दोपहर 12 बजे की जाएगी. फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि इसके लिए वर्चुअल इवेंट रखा जाएगा या केवल घोषणा की जाएगी.

 

  • 3/6

ज्यादा उम्मीद ये की जा रही है कि फोन के केवल 4G वेरिएंट को ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, कंपनी वेरिएंट को भी भारत में पेश कर सकती है. कीमत की बात करें तो Mi 11 Lite की शुरुआती कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए EUR 299 (लगभग 26,600 रुपये) रखी गई है.

Advertisement
  • 4/6

हालांकि, भारत में इस फोन की कीमत यूरोप वाली कीमत से कम हो सकती है. ऐसे में यहां फोन की कीमत 25,000 रुपये के अंदर रखी जा सकती है. जहां तक स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स Mi 11 Lite के ग्लोबल वेरिएंट जैसे ही हो सकते हैं.

 

  • 5/6

Mi 11 Lite (ग्लोबल वेरिएंट) के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया है.

  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP टेलीमैक्रो कैमरा भी मिलता है. इसका सेल्फी कैमरा 16MP का है. इसकी बैटरी 4,250mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement