Advertisement

मोबाइल

क्या iQOO Z3 5G की वजह से भारत में पिट जाएगा Xiaomi Mi 11 Lite? यहां जानें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
Mi 11 lite vs iqoo z3 5g
  • 1/8

Xiaomi ने भारत में Mi 11 Lite लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है. आप शाओमी के प्रचार पर न जाएं, क्योंकि कंपनी इसे 18,000 रुपये शुरुआती कीमत वाला फोन बता रही है. क्योंकि कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जो सभी के लिए नहीं हैं.

फोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है. आएइ अब दूसरे चीनी स्मार्टफोन iQOO Z3 के साथ इसे कंपेयर करते हैं. iQOO, वीवो का ही ब्रांड है जो गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट पर टारगेट कर रहा है. 

Mi 11 lite vs iqoo z3 5g
  • 2/8

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन है, जबकि Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन है. iQOO Z3 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 19,990 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि इसी रैम और मेमोरी के लिए Mi 11 Lite पर आपको 22 हजार रुपये खर्च करने होंगे.

Mi 11 Lite के टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत 23,999 रुपये है. जबकि iQOO Z3 5G के टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है और इसके लिए आपको 23 हजार खर्च करने होंगे. 

  • 3/8

डिस्प्ले

Mi 11 Lite में AMOLED डिस्प्ले है, जबकि iQOO Z3 में एलसीडी डिस्प्ले है. हालांकि दोनों ही फुल एचडी प्लस पैनल हैं, लेकिन iQOO z3 का साइज थोड़ा बड़ा है.  Mi 11 Lite में 6.55 इंच की डिस्प्ले है, iQOO Z3 में 6.58 इंच की डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट के मामले में iQOO Z3 बाजी मारता है, क्योंकि यहां 120Hz का सपोर्ट है, जबकि Mi 11 Lite में 90Hz तक ही है. 

Advertisement
  • 4/8

प्रोसेसर

Mi 11 Lite में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर मिलता है जो 8nm पर बना है, जबकि iQOO Z3 5G में Snapdragon 786G प्रोसेसर दिया गया है जो 7nm बेस्ड है. यानी यहां iQOO Z3 5G बाजी मार रहा है. 

  • 5/8

सॉफ्टवेयर

दोनों ही स्मार्टफोन्स में Android 11 बेस्ड अपने अपने कस्टम मोबाइल ओएस दिए गए हैं. हालांकि ग्राफिक्स के लिहाज से Mi 11 Lite में Adreno 618 है, जबकि iQOO Z3 5G में Andreno 620 दिया गया है. स्टोरेज के लिहाज से iQOO Z3 में तीन ऑप्शन्स हैं, जबकि Mi 11 Lite के साथ दो ही ऑप्शन्स आपको मिलेंगे. 

  • 6/8

कैमरा

कैमरा की बात करें तो दोनों में ही ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. Mi 11 Lite में प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. iQOO Z3 5G में भी 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है.

यहां ये दोनों फोन एक जैसे ही लगते हैं. हालांकि ये रिव्यू के बाद साफ होगा कि कैमरा परफॉर्मेंस में कौन आगे है. दिलचस्प ये है कि दोनों स्मार्टफोन्स में 16 मेगापिक्सल के ही सेल्फी कैमरे भी दिए गए हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

बैटरी और चार्जिंग

Mi 11 Lite में 4250mAh की बैटरी है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. लेकिन iQOO Z3 5G में 4,400mAh की बैटरी है और यहां 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. बैटरी और चार्जिंग के मामले में iQOO Z3 5G यहां भी बाजी मार रहा है. दोनों स्मार्टफोन्स में हेडफोन जैक दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से Mi 11 Lite 4G सपोर्ट करता है जबकि iQOO Z3 एक 5G स्मार्टफोम है. 

  • 8/8

स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को देखें तो iQOO Z3 5G का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है. क्योंकि अगर 25 हजार रुपये तक का स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो आपको iQOO Z3 में AMOLED पैनल के अलावा Mi 11 Lite से बेहतर चीजें मिल रही हैं. 55W फास्ट चार्जिंग हो या फिर 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले. ऐसे में अब आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर होगा. 
 

Advertisement
Advertisement