Moto G30 भारत में POCO M3 को कड़ी टक्कर देने वाला है. क्योंकि दोनों एक ही कीमक के स्मार्टफोन्स हैं. एक ही प्रोसेसर है, लेकिन Moto G30 में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप है. POCO M3 में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है. POCO M3 में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी नहीं है.
POCO M3 हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है. अब Motorola ने इसी कीमत, यानी 10,999 रुपये में Moto G30 लॉन्च कर दिया. जाहिर है आप ये जानना चाहेंगे कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या समाताएं हैं और क्या अलग हैं.
प्रोसेसर...
Moto G30 और POCO M3 दोनों ही स्मार्टफोन्स में एक ही प्रोसेसर दिए गए हैं. यानी इनमें Qualcoom Snapdragon 662 का इस्तेमाल हुआ है. कैमरा की बात करें तो Moto G30 में चार रियर कैमरे हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसके साथ नाइट विजन मोड भी है.
कैमरा...
POCO M3 में तीन ही रियर कैमरे हैं और 48 मेगापिक्सल का ही लेंस दिया गया है. इसके अलावा दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल का हैं जिनका कोई खास महत्व भी नहीं है. Moto G30 में 64 मेगापिक्स के अलावा दूसरा कैमरे 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है, तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा भी 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस है.
सॉफ्टवेयर...
कैमारा डिपार्टमेंट में Moto G30 फिलहाल तो POCO M3 से काफी आगे है. अब बात करत हैं सॉफ्टवेयर की. POCO M3 में Android 10 बेस्ड MIUI दिया गया है. इस फोन के साथ आपको दर्जनों प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स यानी ब्लोटवेयर मिलेंगे. दूसरी तरफ Moto G30 में आपको Android 11 मिलता है जो स्टॉक वर्जन है. यानी आपको यहां ब्लोटवेयर देखने को नहीं मिलेंगे. ये क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस देता है.
डिस्प्ले
Moto G30 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है, जबकि POCO M3 में 60 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है. डिस्प्ले साइज की बात करें तो Moto G30 में 6.5 इंच की मैक्स विजन डिस्प्ले है एलसीडी पैनल है और ये 720X1600 पिक्सल का है. POCO M3 की बात करें तो यहां आपको 6.53 इंच की डिस्प्ले मिलती है. एलसीडी पैनल का यूज किया गया है और ये 1080X2340p रेज्योलुशन वाली है. यानी डिस्प्ले के मामले में POCO M3 बेहतर है.
बैटरी
Moto G30 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 20W का टर्बो पावर चार्ज दिया गया है. POCO M3 की बैटरी तो ज्यादा पावर की है, इसमें 6,000mAh की बैटरी है. लेकिन यहां आपको 18W फास्ट चार्जिंग का ही सपोर्ट मिलता है.
स्टोरेज
Moto G30 के साथ आपको एक ही वेरिएंट मिलता है. यहां 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज है. जबकि POCO M3 के बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज है. इसके टॉप वेरिएंट में आपको 128GB की स्टोरेज मिलती है.
POCO M3 को कड़ी टक्कर देगा Moto G30
दोनों स्मार्टफोन्स इस सेग्मेंट में काफी खास रहने वाले हैं. एक तरफ Moto G30 में 90Hz रिफ्रेश डिस्प्ले, Android 11, 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. दूसरी तरफ POCO M3 में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का ना होना, 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाना, POCO के लिए भारी पड़ सकता है. POCO m3 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन टॉप मॉडल 11,999 रुपये का है.