Moto G60 स्मार्टफोन को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस फोन को देश में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 108MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है. ऐसे में बाजार में इसका मुकाबला 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत और 108MP कैमरे के साथ आने वाले Reale 8 Pro से रहेगा. तो आइए समझते हैं दोनों में अंतर.
कीमत और कलर ऑप्शन
Realme 8 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इसे इनफिनाइट ब्लू, इनफिनाइट ब्लैक औ रइल्यूमिनेटिंग येलो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. वहीं, Moto G60 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे डायनैमिक ग्रे और फ्रोस्टेड शैंपेन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर
Moto G60 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें HDR10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, Realme 8 Pro में 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ (2400x1080 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है.
प्रोसेसर
Moto G60 में 6GB तक रैम औऱ 128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मौजूद है. वहीं, Realme 8 Pro में Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलता है.
कैमरा
Realme 8 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP B&W कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है. दूसरी तरफ Moto G60 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 108MP का है. साथ ही इस इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए Moto G60 के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है.
बैटरी
Moto G60 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है और यहां TurboPower 20 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, Realme 8 Pro की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.