Motorola Moto G10 Power और Moto G30 को भारत में मंगलवार, 9 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर पोस्ट कर ये जानकारी दी है. साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी इन दोनों अपकमिंग मॉडल्स के लिए माइक्रोसाइट तैयार किया गया है. Moto G30 को सबसे पहले यूरोप में फरवरी में Moto G10 के साथ लॉन्च किया गया था. हालांकि, Moto G10 Power चीनी कंपनी का नया मॉडल होगा.
Moto G10 Power और Moto G30 को भारत में 9 मार्च को दोपहर 12 बजे से लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी मोटोरोला इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. इस ट्वीट में एक इमेज भी है, जहां फोन्स को फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ से देखा जा सकता है. इन दोनों फोन्स में यूजर्स को नियर स्टॉक एंड्रॉयड 11 भी एक्सपीरिएंस करने को मिलेगा.
टीजर इमेज में जो डिटेल सामने आई है उसके मुताबिक, Moto G10 Power और Moto G30 के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलेगा. साथ ही में इनके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद होगा. Moto G10 Power के रियर में 48MP कैमरा होने की उम्मीद है. वहीं, Moto G30 64MP कैमरे के साथ आता है.
टीजर इमेज के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स के लिए माइक्रोसाइट तैयार किया गया है. हालांकि, फ्लिपकार्ट पर इनके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Moto G10 Power के स्पेसिफिकेशन्स का सामने आना अभी बाकी है. हालांकि, Moto G30 को यूरोप में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था.
साथ ही इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है और इसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.