HMD Global ने नए स्मार्टफोन Nokia XR20 को लॉन्च कर दिया है. Nokia XR20 को कंपनी काफी दिन टीज कर रही थी. Nokia XR20 के भारत लॉन्च को लेकर फिलहाल कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है जल्द इसके भारत लॉन्च को लेकर भी घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा कंपनी ने Nokia C30 और Nokia 6310 (2021) को भी लॉन्च किया है.
कंपनी का दावा है Nokia XR20 लाइफ प्रूफ स्मार्टफोन है. इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पूरी जिंदगी आपका साथ निभाएंगे. इस स्मार्टफोन में MIL-STD810H-सार्टिफाइड ruggedized केस है. इस वजह से ये स्मार्टफोन अगर 1.8 मीटर ऊपर से गिरता भी है तो इसे कुछ भी नहीं होगा.
Nokia XR20 के स्पेसफिकेशन्स
Nokia XR20 में Qualcomm Snapdragon 480 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ इसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. ये फोन सिर्फ एक वेरिएंट में उतारा गया है.
वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है. इसके फ्रंट में प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus दिया गया है. इसमें 6.67-इंच की FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इसके साथ LED फ्लैश भी दिए गए हैं. Nokia XR20 में 4630mAh की बैटरी 18W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
ये स्मार्टफोन Android 11 पर चलता है और कंपनी ने चार साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट और तीन साल तक मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट देने का वादा किया है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 550 डॉलर (लगभग 41,000 रुपये) रखी गई है. फोन की सेल 24 अगस्त से शुरू होगी.
इसके अलावा कंपनी ने Nokia C30 और Nokia 6310 (2021) को भी लॉन्च किया है. Nokia C30 Android 11 (Go edition) पर चलता है. इसमें 6.82-इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें Unisoc SC9863A ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 3GB रैम और इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. Nokia 6310 (2021) में 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है. इसमें Snake गेम प्रीलोडेड दिया गया है. ये 16MB रैम Unisoc 6531F प्रोसेसर के साथ आता है.