Nokia XR20 को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ये मिलिट्री ग्रेड टफनेस वाला रग्ड स्मार्टफोन है. इसे भारत में 18 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था. ये MIL-STD810H-सर्टिफाइड बिल्ड वाला फोन है. साथ ही ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट, के लिए IP68 रेटेड भी है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये फोन 1.8-मीटर तक ड्रॉप रेसिस्टेंट है और एक घंटे तक पानी के अंदर भी रह सकता है. इन सबके अलावा ये एक्स्ट्रीम टेम्परेचर में भी सर्वाइव कर सकता है.
Nokia XR20 की बिक्री भारत में आज यानी 30 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है. इसके सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये रखी गई है. इसे ग्रेनाइट और अल्ट्रा-ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. खबर लिखे जाने तक इसे किसी भी दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट नहीं किया गया है. हालांकि, इसे ग्राहक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से जरूर खरीद पाएंगे.
Nokia के इस नए रग्ड स्मार्टफोन के साथ कंपनी 3,599 रुपये की वैल्यू वाले Nokia Power Earbuds Lite ईयरबड्स को फ्री में भी ऑफर कर रही है. साथ ही Nokia XR20 खरीदने पर ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा.
Nokia XR20 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मौजूद है. फोन की बैटरी 4,630mAh की है और यहां 18W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है और यहां 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. फोन में कैमरा सेटअप Zeiss ऑप्टिक्स के साथ दिया गया है. स्टेबल फुटेज कैप्चर करने के लिए इसमें एक्शन कैम मोड भी मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है.
इसमें QZO प्लेबैक सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, NavIC, NFC, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.