OnePlus 9 Lite की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स एक नई रिपोर्ट के हवाले से सामने आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के साथ मिड-मार्च में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज में दो मॉडल्स लॉन्च करते हुए आई है, लेकिन OnePlus 9 सीरीज में तीन मॉडल्स शामिल होंगे.
इस महीने की शुरुआत में ये जानकारी मिली थी कि तीसरे मॉडल का नाम OnePlus 9E होगा. हालांकि, अब एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि ये फोन OnePlus 9 Lite होगा. इस रिपोर्ट में OnePlus 9 Lite के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई है.
OnePlus 9 Lite के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें इस साल का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाएगा. जबकि, OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में नया स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा.
साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि OnePlus 9 Lite में OnePlus 8T जैसे हार्डवेयर मिलेंगे. यानी इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 90Hz या 120Hz AMOLED डिस्प्ले की उम्मीद की जा सकती है.
गौर करने वाली बात ये है कि OnePlus 9 Lite ग्लास की जगह प्लास्टिक रियर पैनल के साथ आ सकता है. इससे कंपनी को इस फोन को कम कीमत में लॉन्च करने में आसानी होगी. OnePlus 9 Lite में कैमरे भी OnePlus 8T की ही तरह मिल सकते हैं. जबकि, एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि OnePlus 9 सीरीज में Leica के पावरफुल कैमरे मिलेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 9 Lite की कीमत $600 (लगभग 44,200 रुपये) के आसपास होगी. रिपोर्ट में भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि, रियलमी और शाओमी जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स से मुकाबला करने के लिए इसे भारत में और कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.