Advertisement

मोबाइल

OnePlus Nord 2 5G आज से सेल में, 50MP प्राइमरी कैमरे वाले इस फोन के साथ कई ऑफर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • 1/6

OnePlus Nord 2 5G आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध है. ये देश में OnePlus Nord लाइनअप का तीसरा मॉडल है. इससे पहले कंपनी ने भारत में OnePlus Nord और OnePlus Nord CE 5G को पेश किया था. OnePlus Nord 2 5G को भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया गया था. 

  • 2/6

OnePlus Nord 2 5G को OnePlus Nord के अगले वर्जन के तौर पर उतारा गया है. इसमें पिछले वर्जन के मुकाबले बढ़िया प्राइमरी कैमरा, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है. OnePlus Nord 2 5G का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Poco F3 GT और Realme X7 Max से होगा. 

  • 3/6

OnePlus Nord 2 5G की कीमत और सेल ऑफर्स 


OnePlus Nord 2 5G की कीमत भारत में 27,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके अलावा फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 34,999 रुपये देने होंगे. 

Advertisement
  • 4/6

Amazon Prime सब्सक्रिप्शन वाले कस्टमर्स OnePlus Nord 2 5G के 8GB और 12GB मॉडल को खरीद सकते हैं. OnePlus Red Cable मेंबरशिप वाले कस्टमर्स भी इसे OnePlus.in से खरीद सकते हैं. 6GB वाले मॉडल को अगस्त में उपलब्ध करवाया जाएगा. 

  • 5/6

OnePlus Nord 2 5G को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और तीन या छह महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जाता है. कस्टमर्स को 1,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ऐमेजॉन से HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इसे खरीदने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. रेगुलर कस्टमर्स के लिए ये 28 जुलाई से उपलब्ध होगा. 

  • 6/6

OnePlus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स 


डुअल नैनो सिम OnePlus Nord 2 5G Android 11 बेस्ड OxygenOS 11.3 पर चलता है. इसमें 6.43-इंच की full-HD+ (1080x2400 पिक्सल्स) Fluid AMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1200-AI SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ दिया गया है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. ये 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement