Advertisement

मोबाइल

भारत में इस दिन से शुरू होगी OnePlus Nord CE 5G की सेल, ओरिजनल Nord से हो सकता है सस्ता

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 1/6

OnePlus ने कंफर्म कर दिया है कि OnePlus Nord CE 5G को OnePlus TV U1S के साथ भारत में 10 जून को लॉन्च किया जाएगा. अब कंपनी ने OnePlus Nord CE 5G के लिए प्री-ऑर्डर डेट और ओपन सेल डेट की भी जानकारी दे दी है.

 

  • 2/6

वनप्लस ने अपनी साइट पर कंफर्म किया है कि भारत में रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए OnePlus Nord CE 5G का प्री ऑर्डर 11 जून से शुरू होगा. यानी लॉन्च इवेंट के अगले दिन. वहीं, इस स्मार्टफोन की ओपन सेल 16 जून से शुरू की जाएगी. फोन और अपकमिंग टीवी मॉडल्स क बिक्री Amazon के जरिए की जाएगी.

  • 3/6

OnePlus Nord CE 5G के साथ ही कंपनी ने OnePlus TV U1S के लिए भी सेल डेट को कंफर्म कर दिया है. कंपनी ने जानकारी है कि नए TV मॉडल्स की बिक्री लॉन्च वाले दिन ही की जाएगी. हालांकि, ये सेल केवल रेड क्लब मेंबर्स के लिए होगी. इन मॉडल्स की ओपन सेल 11 जून से शुरू होगी.

Advertisement
  • 4/6

फिलहाल OnePlus Nord CE 5G के स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं. हालांकि, कंपनी आने वाले दिनों में इसके फीचर्स के लिए टीजर्स जारी कर सकती है. हालांकि, ये साफ है कि ये फोन OnePlus Nord का अपग्रेड नहीं होगा. यहां CE का मतलब कोर एडिशन है.

  • 5/6

लॉन्च से पहले योगेश नाम के एक टिप्स्टर ने अपकमिंग OnePlus Nord CE 5G की कीमत को लेकर हिंट भी दिया है. टिप्स्टर का दावा है कि ये अपकमिंग फोन OnePlus Nord से लगभग 2,000 रुपये तक सस्ता होगा. OnePlus Nord को भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

  • 6/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nord CE 5G पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए OnePlus Nord N10 5G का अपग्रेड होगा. हालांकि, ये फोन भारत में लॉन्च नहीं किया गया था. Nord CE 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement