OnePlus Nord सीरीज स्मार्टफोन में अब OnePlus Nord N200 5G का भी नाम जुड़ गया है. OnePlus Nord N200 5G को OnePlus N100 के अगले वर्जन के तौर पर उतारा गया है. OnePlus N100 को पिछले साल अक्टूबर में पेश किया गया था. OnePlus Nord N200 5G 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ आता है.
OnePlus Nord N200 5G के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord N200 5G में 6.49-इंच की full-HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट 4GB रैम के साथ दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. OnePlus Nord N200 5G में 64GB की स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. OnePlus Nord N200 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
OnePlus Nord N200 5G की कीमत
OnePlus Nord N200 5G की कीमत अमेरिका में 239.99 डॉलर (लगभग 17,600 रुपये) रखी गई है. इस कीमत पर 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. इसी वेरिएंट की कीमत कनाडा में 319.99 CAD (लगभग 19,300) रखी गई है.
OnePlus Nord N200 5G को सिर्फ ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इस स्मार्टफोन को OnePlus.com साइट से खरीदा जा सकता है. इसे अमेरिका और कनाडा में 25 जून से खरीदा जा सकता है.