Advertisement

मोबाइल

Oppo भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च करेगा 15 हजार से कम में नया 5G स्मार्टफोन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • 1/6

Oppo A53s 5G को भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर दी है. मीडिया के साथ शेयर किए एक टीजर में Oppo A53s 5G में MTK700 यानी MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि की है. शेयर किए गए टीजर में 'बिग ऑन मेमोरी, हाई ऑन स्पीड' लिखा गया है.

  • 2/6

ट्विटर पर Oppo इंडिया के हैंडल से शेयर किए गए पोस्ट में बताया गया है कि Oppo A53s 5G की कीमत भारत में 15,000 रुपये के अंदर रखी जाएगी. यानी ये एक एफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन होगा. कल यानी 22 अप्रैल को ही रियलमी ने भारत में अपने Realme 8 5G स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में लॉन्च किया है. जोकि, भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है.

  • 3/6

Oppo A53s 5G को भारत में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग के लिए एक डेडिकेटेड पेज जारी किया गया है. इससे साफ है कि लॉन्च के बाद इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जारी टीजर में ओप्पो का ये अपकमिंग फोन ब्लू ग्रेडिएंट फिनिशिंग में नजर आ रहा है. हालांकि, इसके और कलर वेरिएंट्स जरूर लॉन्च किए जाएंगे.

Advertisement
  • 4/6

Oppo A53s 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो द्वारा शेयर किए गए टीजर में ये बताया गया है कि अपकमिंग फोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट मिलेगा और इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद होगा. आपको बता दें Realme 8 5G को भी इसी प्रोसेसर के साथ उतारा गया है. साथ ही ओप्पो के इस नए फोन के रियर में फ्लैश सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया गया है.

  • 5/6

ये ट्रिपल कैमरा सेटअप फोन के ग्लॉसी बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में मौजूद है. टीजर पोस्टर से ये भी पता चला है कि Oppo A53s 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इन बातों के अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

  • 6/6

चीन में पिछले साल दिसंबर में Oppo A53 5G को लॉन्च किया गया था. हालांकि, Oppo A53s 5G काफी अलग नजर आ रहा है. A53 5G का कैमरा मॉड्यूल काफी अलग था और इसमें MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement