Oppo का नया स्मार्टफोन Oppo A54 आज भारत में लॉन्च होगा. इसे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया जाएगा. Oppo A54 को आज दोपहर 12 बजे में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही Oppo A54 के सभी वेरिएंट्स की कीमत लीक हो गई है.
91Mobiles के मुताबिक Oppo A54 की कीमत 13,490 रुपये से शुरू हो सकती है. ये कीमत बेस वेरिएंट के लिए हो सकती है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी दी जा सकती है. इसका दूसरा मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसकी कीमत 14,490 रुपये हो सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार Oppo A54 के टॉप मॉडल की कीमत 15,990 रुपये हो सकती है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया जा सकता है. प्राइस सेंगमेंट में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 10 और Realme Narzo 20 Pro के साथ होगा.
Oppo A54 के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A54 में 6.51-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. ये पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा. पंच होल में सेल्फी शूटर दिया गया है. इसमें 1600 x 720 पिक्सल का रेज्योलूशन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है.
फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Helio P35 चिपसेट दिया गया है. इसमें 6GB तक का रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है. ये Android 11 पर चलता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.