Advertisement

मोबाइल

Oppo A74 5G भारत में 20 अप्रैल को होगा लॉन्च, Oppo A54 पेश होगा 19 को

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • 1/7

Oppo A74 5G को भारत में 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी ऐमेजॉन पर दी गई है. उम्मीद है कि Oppo A74 5G का इंडियन वेरिएंट दूसरे बाजारों से अलग होगा. साथ ही आपको बता दें Oppo A54 को भारत को भारतीय बाजार में 19 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है, जहां लॉन्च डेट लिखा गया है.

  • 2/7

Oppo A74 5G के बारे में बात करें तो ऐमेजॉन पर जारी किए गए पेज में स्मार्टफोन को शो किया गया है. हालांकि, यहां केवल फ्रंट पैनल दिखाई दे रहा है. इस पेज में बताया गया है कि भारत में इस स्मार्टफोन को 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसे कंबोडिया और थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है.

  • 3/7

टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक इस फोन की कीमत भारत में 20,000 रुपये के अंदर रखी जाएगी. चर्चा ये भी है कि दूसरे बाजारों की तुलना में भारत में लॉन्च किया जाने वाला वेरिएंट अलग होगा. हालांकि, इसमें बहुत कुछ एक जैसा भी होगा.

Advertisement
  • 4/7

टिप्स्टर के दावे के मुताबिक, अपकमिंग फोन में 90Hz LCD पैनल मिलेगा. साथ ही इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर भी दिए जाने की जानकारी मिली है. इन सबके अलावा इसमें 48M प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है.

  • 5/7

दूसरी तरफ Oppo A54 के बारे में बात करें तो फ्लिपकार्ट पर जारी किए गए बैनर के मुताबिक इसे 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. यहां पेज पर जानकारी दी गई है कि ये 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा और पंच-होल डिजाइन देखने को मिलेगा. साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को भी कंफर्म किया गया है.

  • 6/7

इसे इंडोनेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. भारत में इसकी आधिकारिक कीमत के बारे में जानकारी लॉन्च इवेंट के दौरान दी जाएगी. हालांकि, इंडोनेशिया में इसे लगभग 13,800 रुपये में उतारा गया है. ऐसे में इसी के आसपास वाली कीमत भारत में रखी जा सकती है.

Advertisement
  • 7/7

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo A54 के इंडोनेशिया वाले वेरिएंट को ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. वहां, इसे एंड्रॉयड 10, 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 4GB रैम, 128GB स्टोरेज और 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement