Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G भारत में 4 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार Oppo Reno 7 5G चीनी Reno 7 और Reno 7 SE वर्जन से काफी अलग हो सकता है. अब Oppo Reno 7 सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है.
टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G की कीमत को लेकर खुलासा किया है. हालांकि, ये संभावित कीमत है इसलिए जब तक कंपनी की ओर से इसे कन्फर्म नहीं किया जाता है तब तक इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है.
Oppo Reno 7 5G की कीमत भारत में 29,990 से शुरू हो सकती है. ये कीमत इसके एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए हो सकती है. टिप्सटर के अनुसार Oppo Reno 7 Pro 5G की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 39,990 रुपये हो सकती है.
नई कीमत का दावा पिछले दावे से बिल्कुल अलग है जिसमें कहा गया था Reno 7 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 31,490 रुपये हो सकती है. इसको लेकर एक रिटेलर ने रिपोर्ट किया था.
Oppo Reno 7 5G के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
सुधांशु ने Oppo Reno 7 5G के इंडिया वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी ट्वीट किया है. इसमें कहा गया ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसमें 8GB रैम के साथ 5GB वर्चुअल एक्सपेंशन का ऑप्शन दिया जा सकता है.
ये चिपसेट Reno 7 5G के चीनी वैरिएंट में यूज किए गए Snapdragon 778G प्रोसेसर से अलग है. इसके भारतीय वैरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. जिसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर हो सकता है.
इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है.