Poco F3 GT आज पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसको प्री-ऑर्डर के लिए कई दिन से उपलब्ध करवाया गया था. ये दो कलर वेरिएंट्स में आता है. इस पर लिमिटेड टाइम के लिए डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है.
Poco F3 GT में MediaTek Dimensity 1200 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 10-bit डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्ट के साथ दिया गया है. गेमिंग फीचर के लिए HyperEngine 3.0, X-Shockers हैप्टिक फीडबैक और वाइब्रेशन और एक GT स्विच दिया गया है. इसके अलावा इसमें maglev ट्रिगर्स भी दिए गए हैं.
Poco F3 GT की कीमत भारत में 25,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत सिर्फ पहले हफ्ते के लिए है. Poco F3 GT को आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से सेल किया जाएगा.
कंपनी इस फोन पर 2 अगस्त तक ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. इसी तरह ग्राहकों को 3 अगस्त से 9 अगस्त तक 500 रुपये की छूट दी जाएगी. वहीं, 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे के बाद फोन ओरिजनल प्राइस पर मिलना शुरू हो जाएगा. साथ ही ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
इस स्मार्टफोन में HDR 10+ सपोर्ट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 10-bit पैनल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें Mediatek Dimensity 1200 5G प्रोसेसर मौजूद है. इसमें Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. साथ ही पोको के इस नए स्मार्टफोन में डेडिकेटेड GT स्विच और Maglev ट्रिगर्स भी दिए गए हैं.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. इसका मेन सेंसर ED (एक्स्ट्रा-लो डिस्पर्शन) ग्लास से बना हुआ है. इसका आमतौर पर उपयोग बेहतर क्वालिटी इमेज के लिए DSLR में किया जाता है.