Advertisement

मोबाइल

Poco F3 GT भारत में 23 जुलाई को होगा लॉन्च, मिलेंगे Dolby Atmos वाले स्पीकर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • 1/6

Poco F3 GT को भारत में 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की ओर से दे दी गई है. साथ ही कंपनी ने ये भी कंफर्म कर दिया है कि ये अपकमिंग फोन Dolby Atmos सपोर्ट वाला डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आएगा. उम्मीद की जा रही है कि Poco F3 GT चीन में अप्रैल में लॉन्च हुए Redmi K40 Gaming Edition का रिब्रांडेड वर्जन होगा.

  • 2/6

Poco इंडिया की ओर से ये कंफर्म कर दिया गया है कि Poco F3 GT को 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि कंपनी इसके लिए एक वर्चुअल इवेंट जरूर रखेगी, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी.

  • 3/6

कंपनी ने ये भी बताया है कि फोन 'स्लिपस्ट्रीम डिजाइन' में आएगा और इसमें एंटी-फिंगरप्रिंट मैट फिनिशिंग देखने को मिलेगी. इसका फ्रेम एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम एलॉय का बना हुआ होगा.

Advertisement
  • 4/6

Poco F3 GT में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स देखने को मिलेंगे. Poco F3 GT का टीजर सबसे पहले मई में जारी किया गया था और बताया गया था कि ये Q3 2021 में आएगा. ये भी कंफर्म किया गया था कि फोन MediaTek Dimensity 1200 के साथ लॉन्च होगा.

 

  • 5/6

इस हफ्ते की शुरुआत में पोको इंडिया की ओर से बताया गया कि फोन गनमेटल सिल्वर और प्रिडेटर ब्लैक ऑप्शन में आएगा. साथ ही कंपनी की ओर से ये भी कंफर्म किया गया कि ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 10-bit AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा.

  • 6/6

कहा जा रहा है कि इस फोन की शुरुआती कीमत करीब 30 हजार रुपये होगी. साथ ही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये तक होगी. उम्मीद ये भी की जा रही है कि ये चीन में लॉन्च हुए Redmi K40 Gaming Edition का रिब्रांडेड वर्जन होगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement