POCO F3 GT को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. कंपनी ने टीजर जारी कर कंफर्म किया है कि POCO F3 GT स्मार्टफोन को देश में Q3 2021 में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि ये फोन MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा.
आपको बता दें Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ भारत में पहला स्मार्टफोन Realme X7 Max 31 मई को लॉन्च होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि POCO F3 GT, Redmi K40 गेमिंग एडिशन का ही रिब्रांडेंड वर्जन हो सकता है. फिलहाल कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट नहीं बताई है.
पोको इंडिया टीजर वीडियो में ये कंफर्म किया गया है कि डिवाइस को Q3 2021 के समय लॉन्च किया जाएगा. यानी इसे जुलाई और सितंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा. कंपनी आने वाले दिनों इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकती है.
कीमत की बात करें तो अपकमिंग पोको स्मार्टफोन के बारे में ये कहा जा रहा है कि ये रिब्रांडेड Redmi K40 Gaming Edition हो सकता है. इसे चीन में इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था. डिवाइस के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) रखी गई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पोको के नए फोन की कीमत भारत में 25 से 30 हजार के बीच रखी जा सकती है.
POCO F3 GT के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
चूंकि, ये फोन Redmi K40 Gaming Edition का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. ऐसे में इसमें 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, 5,065mAh बैटरी और 67W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.
इसी तरह पोको के नए फोन में रेडमी के फोन की तरह फोटोग्राफी के लिए रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिल सकता है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी देखने को मिल सकते हैं.