POCO F3 GT को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म किया था Poco F3 GT को इस साल के तीसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा. अब POCO F3 GT को ऑफिशियली टीज किया गया है. इसका मतलब जल्द ही ये भारत में लॉन्च होने वाला है.
ऑफिशियल टीजर आने से पहले एक रिपोर्ट आई थी कि POCO F3 GT को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है. इसके काफी ज्यादा चांसेस है कि ये उससे पहले भी लॉन्च हो सकता है. टीजर में कई ट्वीट्स दिखाए गए हैं.
इन ट्वीट्स में कंपनी को जल्द POCO F3 GT लॉन्च करने के लिए कहा जा रहा है. टीजर को देख कर लग रहा है इस फोन को अगस्त नहीं बल्कि इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. टीजर के तौर पर कंपनी ने 15 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है.
इसमें फोन के राइट साइड में बटन को देखा जा सकता है. ये गेमिंग ट्रिगर हो सकता है. इसका मतलब ये है ये फोन Xiaomi Redmi K40 Game Enhanced Edition का rebadged वैरिएंट हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो POCO F3 GT गेमिंग ट्रिगर, रियर कैमरा के तरफ मॉड्यूल पर एम्बिएंट लाइट हो सकता है. इसके अलावा इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स साउंड बाय JBL और भी बहुत कुछ देखने को मिल सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 5,065mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है.
माना जा रहा है इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच OLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है. इसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस प्रोसेसर के साथ ये Realme X7 Max 5G, Oppo Reno 6 और आने वाले OnePlus Nord 2 5G से मुकाबला करेगा. इसकी कीमत 30,000 रुपये के सेगमेंट में हो सकती है.