Poco M2 के एक नए वर्जन Poco M2 Reloaded को भारत में कल यानी 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी पोको इंडिया ने ट्विटर पर दी है. फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग फोन के लिए एक डेडिकेटेड पेज भी जारी किया गया है. यहां इसके लिए 'मल्टीमीडिया पावरहाउस' टैग लाइन का इस्तेमाल किया गया है.
चूंकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Poco M2 Reloaded के लिए पेज जारी किया गया है. ऐसे में साफ है कि इसे लॉन्च के बाद यहीं उपलब्ध कराया जाएगा. लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में फुल-HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G80 और ओरिजनल Poco M2 जैसा डिजाइन मिलेगा.
फ्लिपकार्ट पेज के मुताबिक, भारत में Poco M2 Reloaded को 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसकी सेल इसी दिन 3pm से शुरू की जाएगी. जारी किए गए पेज पर लिखा गया है कि ओरिजनल Poco M2 फ्लिपकार्ट पर वैल्यू फॉर मनी के लिए हाइएस्ट रेटेड फोन है.
Poco M2 Reloaded की कीमत ओरिजनल मॉडल के आसपास रखी जा सकती है और इसे अलग-अलग रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है. Poco M2 को 6GB + 64GB और 6GB + 128GB वाले दो वेरिएंट में उतारा गया था और इनकी कीमतें क्रमश: 10,999 और 12,499 रुपये रखी गई थी.
Poco M2 Reloaded के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें फुल HD+ डिस्प्ले और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलेगा. कंपनी ने लिखा है कि ये सेगमेंट के बेस्ट डिस्प्ले के साथ आएगा. साथ ही ये गेमिंग के लिए भी खास होगा. इसके अलावा कंपनी ने और कोई जानकारी साझा नहीं की है.
Poco M2 Reloaded के बाकी के स्पेसिफिकेशन्स ओरिजनल मॉडल जैसे हो सकते हैं. ऐसे में इसमें 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप, 8MP सेल्फी कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और MIUI फॉर पोको मिल सकता है.