Poco के पहले 5G स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G की आज पहली सेल है. Poco M3 Pro 5G 90Hz रिफ्रश रेट डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
Poco M3 Pro 5G को आज दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है. इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए सेल किया जाएगा. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इनमें ब्लू, ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन्स शामिल हैं.
Poco M3 Pro 5G के कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 13,999 रुपये है. इसमें कस्टमर्स को 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध करवाई जा रही है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है.
कंपनी ने कहा है शुरूआती कस्टमर्स इसके बेस वेरिएंट को 13,499 रुपये और टॉप वेरिएंट को 15,999 में खरीद सकेंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो ये अभी का भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. इसके अलावा सस्ते 5G स्मार्टफोन के ऑप्शन में Realme 8 के बेस वेरिएंट को 13,999 में खरीदा जा सकता है.
Poco M3 Pro 5G के स्पेसिफिकिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5-इंच की FHD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है. ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 700 प्रोसेसर 6GB तक के रैम साथ दिया गया है.
Poco M3 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Poco M3 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. ये स्मार्टफोन MIUI 12 पर बेस्ड Android 11 पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, Bluetooth 5.1, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. ये फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.