Poco ने अपनी M सीरीज का विस्तार करते हुए एक नए स्मार्टफोन Poco M3 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. भारत में Poco M3 का मुकाबला Redmi 9 Power से रहेगा. शाओमी का ये स्मार्टफोन भी स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इन दोनों के बीच अंतर.
कीमत
Poco M3 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 9 फरवरी से फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. पहली सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं, Redmi 9 Power के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन से ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फियरी रेड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले:
Poco M3 एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 653-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, Redmi 9 Power एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर ही चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है.
प्रोसेसर:
दोनों ही स्मार्टफोन्स में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है. हालांकि, POCO M3 में 6GB रैम और 9 Power में 4GB रैम मिलेगा.
कैमरा:
Poco M3 के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. वहीं, 9 Power के रियर में 48MP प्राइ्मरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है और ये भी 8MP सेल्फी कैमरे के साथ ही आता है.
बैटरी:
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही दोनों के फिंगरप्रिंट सेंसर भी साइड माउंटेड हैं.