Xiaomi Corporation का सब-ब्रांड Poco अपने नए स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G को आज यानी 15 फरवरी को भारत में लॉन्च करने वाला है. Poco ने इस स्मार्टफोन को पहले ही यूरोप में लॉन्च कर दिया है.
अब इसे भारत में मिडरेंज सेगमेंट में कंपनी इसे उतारने के लिए तैयार है. Poco M4 Pro 5G पिछले साल नवंबर में MediaTek Dimensity 810 6nm प्रोसेसर, 6GB तक के रैम ऑप्शन और Android 11 बेस्ड MIUI12.5 के साथ उतारा गया था.
हालांकि, Poco M4 Pro का भारतीय वर्जन थोड़ा अलग हो सकता है. लेकिन, इसमें उसी चिपसेट का यूज किया जाएगा. कैमरा भी दूसरे वैरिेएंट की तरह ही हो सकता है. यूरोप में Poco M4 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
इस अलावा इस स्मार्टफोन पावर ब्लैक, कूल ब्लू और POCO Yellow कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच की पंच होल स्क्रीन 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है.
Poco M4 Pro 5G के यूरोपियन वैरिएंट में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 5-मेगापिक्सल का मैक्रो-लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Poco M4 Pro 5G को 199 यूरो (लगभग 17,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 219 यूरो (18,781 रुपये) है.