Poco X3 Pro को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया. इस स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन है. Poco X3 Pro की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. ऐसे में इसका मुकाबला 17,999 रुपये शुरुआती कीमत वाले Realme 8 Pro से रहेगा. दोनों ही 4G स्मार्टफोन्स हैं और दोनों नए हैं. ऐसे में आइए समझते हैं इन दोनों में अंतर.
कीमत
Realme 8 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इसे इनफिनाइट ब्लू, इनफिनाइट ब्लैक और इल्यूमिनेटिंग येलो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ये फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. दूसरी तरफ Poco X3 Pro की बात करें तो इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. इसे गोल्डन ब्रोंज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया हैय इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 6 अप्रैल से शुरू होगी.
सॉफ्टवेयर एंड डिस्प्ले:
Poco X3 Pro एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डॉटडिस्प्ले दिया गया है. वहीं, Realme 8 Pro में 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ (2400x1080 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है.
प्रोसेसर
Poco X3 Pro में Adreno 640 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Realme 8 Pro में Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलता है.
कैमरा
Poco के नए स्मार्टफोन में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा भी यहां मौजूद है. दूसरी तरफ Realme के फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP B&W कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है.
बैटरी
Poco X3 Pro की बैटरी 5,160mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, Realme 8 Pro की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
साथ ही आपको बता दें पोको के फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है और रियलमी के फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.