Poco X3 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे पिछले हफ्ते ग्लोबली लॉन्च किया गया था. Poco X3 Pro को Poco X3 के एडवांस वर्जन के तौर पर पेश किया गया है. Poco X3 को कंपनी ने भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. Poco X3 Pro में Qualcomm Snapdragon 860 का प्रोसेसर दिया गया है.
Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर को इसी महीने लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है. इस सेंगमेंट में इसका मुकाबला Samsung Galaxy F62, Realme X7 और Vivo V20 2021 के साथ होगा.
Poco X3 Pro की कीमत और लॉन्च ऑफर
Poco X3 Pro के बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 18,999 रुपये है. Poco X3 Pro के दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 20,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन गोल्डन ब्रॉन्ज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. इसे फ्लिपकार्ट पर 6 अप्रैल दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है.
Poco X3 Pro पर लॉन्च ऑफर दिया जा रहा है. इसे लॉन्च ऑफर में ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या EMI से लेने पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी ने इस फोन के लॉन्च होते ही Poco X3 की कीमत 16,999 रुपये से घटा कर 14,999 रुपये कर दी है. नई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी.
Poco X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Poco X3 Pro डुअल नैनो सिम सपोर्ट दिया गया है. ये Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. इसमें 6.67-इंच की full-HD+ स्क्रीन दी गई है. ये डिस्प्ले 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का यूज किया गया है.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर के साथ Adreno 640 GPU दिया गया है. ये 8GB तक के LPDDR4X रैम के साथ आता है. फोन में 128GB का UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5,160mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. पानी के छीटों से बचाने के लिए इसमें IP53 रेटिंग दी गई है. ये साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसका वजन 215 ग्राम है.