Realme 8 Pro के इल्यूमिनेटिंग येलो कलर वेरिएंट को भारत में गुरुवार को Realme 8 5G के साथ लॉन्च किया गया. इस नए कलर वेरिएंट को पिछले महीने टीज किया गया था, लेकिन इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया था. 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ आने वाले Realme 8 Pro का ये नया कलर वेरिएंट बाकी दो और कलर वेरिएंट के साथ मौजूद रहेगा.
Realme 8 Pro के इल्यूमिनेटिंग येलो कलर वेरिएंट की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत पुराने इनफिनाइट ब्लैक और इनफिनाइट ब्लू जितनी ही है. इल्यूमिनेटिंग येलो कलर वेरिएंट की पहली सेल 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से की जाएगी.
Realme 8 Pro Illuminating Yellow के स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर कलर वेरिएंट जैसे ही होंगे. यानी इसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी ग्राहकों को मिलेगी.
आपको बता दें Realme 8 5G के लिए रखे गए लॉन्च इवेंट में Realme 8 Pro के इल्यूमिनेटिंग येलो कलर वेरिएंट को पेश करने के अलावा रियलमी इंडिया एंड यूरोप चीफ माधव सेठ ने Realme X7 Max का भी टीजर जारी किया. माधव सेठ ने नए मॉडल का नाम इवेंट के दौरान कंफर्म नहीं किया. लेकिन, इसके Realme X7 Max होने की उम्मीद ज्यादा है. क्योंकि इसके बारे में जानकारी हाल ही में मिली थी.
इस अपकमिंग फोन के बारे में शुरुआत में माना जा रहा था कि ये MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर वाला Realme X7 Pro Ultra होगा. हालांकि, लेटेस्ट टीजर से ये पता चल रहा है कि इसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर होगा.
MediaTek के एक वर्चुअल इवेंट के दौरान माधव सेठ ने ये घोषणा की थी कि रियलमी देश का पहला MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करेगा. शुरू में ये माना जा रहा था कि ये फोन Realme GT Neo होगा. क्योंकि पिछले महीने इसे इसी प्रोसेसर के साथ चीन में लॉन्च किया गया था.