Realme ने ये खुलासा कर दिया है कि अपकमिंग मिडरेंज स्मार्टफोन Realme 8 Pro में 108MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. कंपनी ने इसकी पुष्टि मंगलवार को हुए एक वर्चुअल इवेंट के दौरान की है. इस इवेंट में Samsung HM2 108MP सेंसर और इसकी कैपेबिलिटी पर भी चर्चा की गई. साथ ही इस अपकमिंग फोन का डिजाइन भी आया है.
Samsung HM2 को पिछले साल सितंबर में पेश किया गया था और इसे Xiaomi Mi 10i के कैमरा सेटअप में दिया जा चुका है. ये 1/1.52 इंच वाले लार्ज सेंसर के साथ आता है. Realme 8 Pro में इस सेंसर के साथ रियलमी की नई सेंसर जूम टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. ये 3x जूम ऑफर करेगा और कंपनी का दावा है कि इससे ट्रेडिशनल ऑप्टिकल जूम सेटअप की तुलना में ज्यादा बेहतर तस्वीरें मिलेंगी.
Samsung HM2 सेंसर के साथ Realme 8 Pro बेहतर एक्सपोजर बैलेंस और विविद कलर्स के साथ तस्वीरें ले सकेगा. साथ ही हाई मेगापिक्सल काउंट होने की वजह से जब स्मार्टफोन फुल-रिजोल्यूशन में तस्वीर क्लिक करेगा तब उसमें काफी शार्प डिटेल्स भी देखने को मिलेंगी. जब 108MP वाली तस्वीर क्लिक करेंगे तब Realme 8 Pro 12,000×9,000 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली तस्वीर प्रोड्यूस करेगा.
Realme ने ये भी जानकारी दी है कि फोन में नया स्टारी मोड दिया जाएगा. जो अब टाइम-लैप्स वीडियोज को भी सपोर्ट करेगा. साथ ही यहां एक नया टिल्ट-शिफ्ट एल्गोरिदम भी होगा, जिससे टिल्ट-शिफ्ट फोटोग्राफी की जा सकेगी. साथ ही फोन में टाइम-लैप्स वीडियोज भी बनाए जा सकेंगे.
कंपनी के दावे के मुताबिक, ये पहली बार होगा जब किसी स्मार्टफोन में टिल्ट-शिफ्ट का इस्तेमाल करने के दौरान बोके इफेक्ट के शेप, एंगल, पोजिशन और साइज को एडजस्ट किया जा सकेगा. साथ ही अपकमिंग फोन में नियॉन पोट्रेट, डायनैमिक बोके पोट्रेट और AI कलर पोर्ट्रेट नाम वाले तीन नए पोर्ट्रेट फिल्टर्स भी मिलेंगे.
Realme 8 Pro के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप नजर आ रहा है. साथ ही इसमें डेयर टू लीप वाली ब्रांडिंग भी दी गई है.
Realme 8 सीरीज की लॉन्च डेट फिलहाल नहीं बताई गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सीरीज का ग्लोबल लॉन्चिंग जल्द की जा सकती है. Realme 7 सीरीज को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था.