नई Realme 8 सीरीज के 5G वेरिएंट्स भारत में जल्द लॉन्च होंगे. इसकी जानकारी रियलमी इंडिया चीफ माधव सेठ ने दी है. आपको बता दें भारत में इसी हफ्ते Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है. लेकिन, ये दोनों ही मॉडल्स 4G सपोर्ट वाले हैं. उम्मीद है कि इनके 5G मॉडल्स में अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे.
आपको बता दें माधव सेठ द्वारा 5G मॉडल्स को कंफर्म किए जाने के साथ ही Realme 8 5G को थाईलैंड की नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन कमीशन (NBTC) वेबसाइट पर देखा गया है.
माधव सेठ ने ट्वीट कर बताया कि Realme 8 सीरीज के 5G वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नए मॉडल्स टेस्टिंग के फाइनल स्टेज में हैं और इन्हें जल्द लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कीमत या उपलब्धता के संबंध में कोई और जानकारी नहीं दी है.
साथ ही NBTC की साइट पर Realme 8 5G को देखा भी गया. इस फोन को वहां RMX3241 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. ये 4G बेस्ड Realme 8 के मॉडल नंबर RMX3085 से अलग है.
हालांकि, इस साइट के जरिए Realme 8 5G के कोई स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं. हालांकि, नए मॉडल्स में काफी कुछ स्पेसिफिकेशन्स 4G मॉडल्स से मिलते-जुलते ही देखने को मिल सकते हैं.
भारत में Realme 8 को MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 64MP कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं, Realme 8 Pro में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है.