Realme 8i को भारत में आज यानी 14 सितंबर को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. ग्राहक इस नए फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह खरीद पाएंगे. Realme 8i में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही ये फोन 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ भी आता है.
Realme 8i के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. साथ ही इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है. इसे स्पेस ब्लैक और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. सेल की शुरुआत देश में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और मेजर ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद पाएंगे.
लॉन्च ऑफर की बात करें तो HDFC और ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को इजी EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी दिया जाएगा.
Realme 8i के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Realme 8i एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए Realme 8i के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोन पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.
Realme 8i की इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.