Advertisement

मोबाइल

Realme 8i, Realme 8s 5G भारत में 9 सितंबर को होंगे लॉन्च, जानें खास बातें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • 1/6

Realme 8s 5G और Realme 8i को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की ओर से प्रेस रिलीज भेजकर दी गई है. लॉन्च डेट की जानकारी ट्विटर पर रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने भी दी है. उन्होंने कंफर्म किया है कि Realme 8s 5G MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आएगा.

  • 2/6

कंपनी ने बताया है कि Realme 8s 5G और Realme 8i को 9 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से लॉन्च किया जाएगा. फोन की लॉन्चिंग के लिए वर्चुअल इवेंट भी रखा जाएगा. इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक के जरिए की जाएगी.

  • 3/6

Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ फोन लाने वाली Realme पहली कंपनी होगी. वहीं, Realme 8i में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. ये दोनों नए फोन्स लाइनअप में पहले से मौजूद Realme 8, Realme 8 Pro और Realme 8 5G के साथ उपलब्ध होंगे.

Advertisement
  • 4/6

Realme 8i के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक्स से पता चला है कि इस फोन में 6.59-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है. फोन की कुछ तस्वीरें भी लीक हुईं हैं, जिससे पता चला है कि इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

  • 5/6

Realme 8s 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आएगा. ये एक 5G कनेक्टिविटी वाला प्रोसेसर है. इसे मौजूदा Dimensity 800 प्रोसेसर के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया था.

  • 6/6

लीक्स के हवाले से बात करें तो इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले केसाथ 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही इसमें 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक इस उोन में 64MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement