इस हफ्ते इंडियन ब्रांड Lava ने बाजार में अपने पहले 5G स्मार्टफोन Lava Agni 5G को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इस फोन को 20 हजार रुपये के अंदर वाली रेंज में लॉन्च किया गया है. इसी रेंज में Realme 8s 5G भी आता है. ऐसे में आइए इन दोनों फोन्स के बीच अंतर को समझने की कोशिश करते हैं.
कीमत
Realme 8s 5G की बात करें तो इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Lava Agni 5G के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिेटेलर्स से 18 नवंबर से की जाएगी. इस फोन के लिए प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 500 रुपये शुरुआती कीमत देना होगा और उन्हें 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
सॉफ्टवेयर एंड डिस्प्ले:
Realme 8s की बात करें तो ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, Lava Agni 5G एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है.
प्रोसेसर:
Lava Agni 5G में इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है. वहीं, Realme 8s 5G में 8GB तक LPDDR4x रैम सपोर्ट के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा:
फोटोग्राफी के लिए Realme 8s के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. वहीं, Lava Agni 5G के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 5MP वाइड-एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का ही कैमरा मौजूद है.
बैटरी:
Realme 8s में 33W Dart Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, Lava Agni 5Gकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही दोनों फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.