Realme GT Master Edition को भारत में 25,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है. इसका मुकाबला इस रेंज में OnePlus Nord 2 और POCO F3 GT से होगा. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इन तीनों स्मार्टफोन में क्या खास है.
कीमत
Realme GT Master Edition की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है.
OnePlus Nord 2 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. 8GB + 128GB की कीमत 29,999 रुपये है जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. POCO F3 GT के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है और 8GB + 256GB की कीमत 30,999 रुपये है.
डिजाइन
तीनों ही स्मार्टफोन्स प्रीमियम लुक और फील के साथ आते हैं. Realme GT Master Edition में यूनिक सूटकेस डिजाइन के साथ आता है. कंपनी का दावा है इसके रियर पैनल को concave vegan leather से बनाया गया है. OnePlus Nord 2 के रियर में मेट फिनिश दिया गया है. ये देखने में क्लासी लगता है. POCO F3 GT फंकी डिजाइन के साथ आता है. इसमें यूनिक मेटल यूनीबॉडी का यूज किया गया है.
डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो Realme GT Master Edition में 6.3-इंच Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन रेज्योलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. इसमें 1000nits ब्राइटनेस दिया गया है.
OnePlus Nord 2 में 6.43-इंच Fluid AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसकी स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है. POCO F3 GT में 6.67-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें 480Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है.
परफॉर्मेंस
Realme GT Master Edition में Qualcomm Snapdragon 778 5G प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 8GB तक के रैम का सपोर्ट दिया गया है. ये Android 11 पर बेस्ड Realme UI पर चलता है.
OnePlus Nord 2 में MediaTek Dimensity 1200 5G प्रोसेसर दिया गया है. ये OxygenOS पर चलता है. POCO F3 GT में भी Dimensity 1200 5G प्रोसेसर दिया गया है. ये MIUI 12.5 पर चलता है. इसमें डेडीकेटेड गेम बूस्ट मोड दिया गया है.
कैमरा
Realme GT Master Edition के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
OnePlus Nord 2 के रियर में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
POCO F3 GT के रियर में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी
Realme GT Master Edition में 4,300mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. OnePlus Nord 2 में 4,500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. POCO F3 GT में 5,065mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.