Advertisement

मोबाइल

Realme GT Neo 2 की ये जानकारियां आईं सामने, भारत में जल्द होगा लॉन्च

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • 1/6

Realme GT Neo 2 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसकी पुष्टि कंपनी की ओर से कर दी गई है. हालांकि, लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले एक टिप्स्टर के हवाले से फोन के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. रियलमी के इस फोन को पिछले महीने चीन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था.

  • 2/6

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने 91 मोबाइल्स के साथ साझेदारी कर अपमकमिंग Realme GT Neo 2 के बारे में कुछ डिटेल शेयर की है. मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन  8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में आएगा. हालांकि, चीन में 8GB + 256GB वेरिएंट को भी उतारा गया था. ऐसे में ये साफ नहीं है कि भारत में इस वेरिएंट को लाया जाएगा या नहीं.

  • 3/6

साथ ही शर्मा ने ये भी बताया है कि रियलमी फोन को नियो ब्लैक, नियो ब्लू और नियो ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश करेगा. आपको बता दें हाल ही में रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ये कंफर्म किया था कि Realme GT Neo 2 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, सेठ ने लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी थी.

Advertisement
  • 4/6

इसी हफ्ते Realme GT Neo 2 की लॉन्चिंग के लिए टीजर भी जारी किया गया था. रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर फोन की लॉन्चिंग के लिए एक माइक्रोसाइट भी जारी किया गया है. यहां फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं.

  • 5/6

माइक्रोसाइट के मुताबिक Realme GT Neo 2 स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इसमें 600Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Samsung E4 AMOLED मिलेगा.

  • 6/6

वहीं, अगर फोन के बाकी के स्पेसिफिकेशन्स चीनी वेरिएंट की ही तरह होते हैं तो इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement