Advertisement

मोबाइल

Realme GT 5G सीरीज 18 अगस्त को होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा खास

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • 1/6

Realme भारत में अपनी GT 5G सीरीज को जल्द लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने नए फ्लैगशिप फोन्स के लिए तारीख का ऐलान भी कर दिया है. GT 5G सीरीज को भारत में 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी रियलमी इंडिया CEO माधव सेठ ने 'Ask Madhav' सीरीज के जरिए दी है. सेठ ने ये भी कंफर्म किया है कि रियलमी भारत में फोन के मास्टर एडिशन मॉडल को भी लॉन्च करेगी.

  • 2/6

Realme GT 5G सीरीज को भारत में 18 अगस्त को पेश किया जाएगा. इस सीरीज के तहत GT Master Edition और GT 5G को लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी सेठ ने Ask Madhav सीरीज के लेटेस्ट एपिसोड में दी है. सेठ ने ये भी कंफर्म किया है कि भारत में Realme GT 5G की कीमत स्पेसिफिकेशन्स और बिल्ड क्वालिटी की वजह से 30,000 रुपये के अंदर नहीं होगी.

  • 3/6

हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे टेक को दिए एक इंटरव्यू में सेठ ने कहा है कि Realme GT 5G सीरीज को भारत में 30,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. साथ ही दोनों के स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल वेरिएंट्स जैसे ही होंगे.

Advertisement
  • 4/6

Realme GT 5G को चीन और यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है. Realme GT 5G के  12GB + 256GB वेरिएंट को चीन में CNY 3399 (लगभग 39,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था.

  • 5/6

The GT 5G को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया था. साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया था. साथ ही इसमें 4,500mAh  बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए थे.

  • 6/6

वहीं, GT Master Edition को स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 65W फास्ट चार्जिंग, 4,300 mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया था. इसे चीन में CNY 2,399 (लगभग 28,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement